Manish sisodia

Manish Sisodia: जब पिज़्ज़ा की होम डिलीवरी हो सकती है तो गरीबों के हक के राशन की क्यों नहीं: मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia: गरीबों को मिलने वाले राशन की चोरी को क्यों नहीं रोकना चाहती केंद्र सरकार: मनीष सिसोदिया

  • राशन के होम डिलीवरी से रुक जाएगी भाजपा नेताओं की काली कमाई इसलिए केंद्र ने नहीं दी मंजूरी: मनीष  सिसोदिया
  • गरीबों के हक का राशन बिना परेशानी उनके घर पहुंचे ऐसा नहीं चाहती भाजपा सरकार: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली : 6 जून: Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में राशन के डोर स्टेज डिलीवरी को मंजूरी न देने पर केंद्र में बैठी भाजपा से सवाल किए और भाजपा की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों केंद्र में बैठी भाजपा गरीबों को मिलने वाले राशन की चोरी को नहीं रोकना चाहती है।

उपमुख्यमंत्री (Manish Sisodia) ने कहा कि आज के समय जब रोजमर्रा के ज़रूरतों की सभी चीजों की घर पर डिलीवरी हो सकती है तो गरीबों को सरकार से उनके हिस्से का मिलने वाला राशन उनके घर तक डिलीवर क्यों नहीं किया जा सकता है। दिल्ली सरकार चाहती है की पिसे हुए आटे का गरीबों के घर तक डिलीवर हो जाए, राशन की चोरी, कालाबाज़ारी रोकी जा सके। और उन्हें उनके हिस्से का पूरा राशन मिले। जब घरों में पिज़्ज़ा की डिलीवरी की जा सकती है तो राशन की क्यों नहीं की जा सकती है।

Whatsapp Join Banner Eng

उपमुख्यमंत्री (Manish Sisodia) ने कहा कि राशन के होम डिलीवरी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा था कि इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी जाएं। आज भाजपा के नेता संबित पात्रा ने इसपर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। सभी लोगों को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार पर असर हुआ होगा और वो इस कार्यक्रम को मंजूरी दे देंगे। लेकिन संबित पात्रा ने हमेशा की तरह अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ केजरीवाल को गाली देने का काम ही किया। संबित पात्रा ने बोला कि देश में 80 करोड़ लोगों को राशन मिलता है लेकिन ये नहीं बताया कि उनके राशन वितरण में कितने बड़े स्तर पर चोरी की जाती है और लोगों को राशन पाने में कितनी परेशानी होती है।

उपमुख्यमंत्री (Manish Sisodia)ने कहा कि भाजपा को राशन चोरी रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्हें बस केजरीवाल को गाली देनी है। उपमुख्यमंत्री ने साझा किया कि संबित पात्रा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2 बातें कही। उन्होंने कहा पहले से राशन वितरण की जो व्यवस्था चल रही है उसे चलने दिया जाए इसका साफ मतलब है कि भाजपा की कोई दिलचस्पी नहीं है कि राशन की चोरी रुके। भाजपा चाहती है कि गरीबों के राशन की चोरी चलती रहे। पहले 70 साल कांग्रेस ने ये चोरी की और अब भाजपा सत्ता में आई है तो वो राशन की चोरी कर रही है। और जो लोग इस चोरी को रोकना चाहते है भाजपा के नेता उन्हें गालियां देते है, बुरा भला कहते है।

संबित पात्रा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार राशन पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाकर कमाई करना चाहती है। लेकिन वो भूल गए कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने ये आर्डर निकाल रखा है कि यदि राज्य सरकारें लोगों को मिलने वाला पीडीएस राशन में गेंहू को पीस कर उपलब्ध करवाती है तो इसके लिए राज्य सरकारें 3 रुपये चार्ज कर सकती है। हरियाणा सरकार भी लोगों को राशन की जगह आटा देती है और 3 रुपये चार्ज करती है। लेकिन दिल्ली सरकार इसके लिए केवल 2 रुपये चार्ज करेगी और पिसे हुए आटे को लोगों के घरों तक डिलीवर करेगी।

यह भी पढ़े…..Unlock Varanasi: प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी हुआ अनलाक,सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें

उपमुख्यमंत्री (Manish Sisodia)ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में पीसे हुए आटे के लिए 3 रुपये वसूले जाते है पर भाजपा को उससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन जब दिल्ली सरकार गरीबों के लिए राशन की होम डिलीवरी करना चाहती है तो भाजपा को परेशानी होती है क्योंकि इससे भाजपा की राशन चोरी रुक जाएगी। इसलिए भाजपा चाहती है कि ये व्यवस्था ऐसी ही चलती रहे। अरविंद केजरीवाल चाहते है कि गरीबों का राशन उनके घर पर पहुंचे लेकिन संबित पात्रा बोल रहे है कि राशन की चोरी चलती रहे।

उपमुख्यमंत्री (Manish Sisodia) ने कहा कि देश में राशन की चोरी रुके न रुके दिल्ली में दिल्ली सरकार राशन की चोरी रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गालियां दी ये उनके संस्कार हो सकते है। उन्होंने कहा कि गरीबों को राशन दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके हकों के लिए लड़ती रहेगी।