bharan poshan

MLA Saurabh Srivastava: विधायक कैन्ट ने नाविकों, धोबी, नाई, पटरी व्यवसायी आदि लोगों का मुख्यमंत्री भरण पोषण योजना के तहत कराया पंजीकरण

रिपोर्ट :डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी:29 मई: MLA Saurabh Srivastava: प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भरण पोषण योजना अंतर्गत योगी सरकार द्वारा दी जाने वाली 1000/- की सहायता धनराशि का पंजीकरण शनिवार को विधायक कैन्ट ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बंगाली टोला स्कूल में कराया।

Whatsapp Join Banner Eng

विधायक सौरभ श्रीवास्तव (MLA Saurabh Srivastava) ने इस मौके पर सभी नाविकों, धोबी, नाई, पटरी व्यवसायी आदि लोगों को बुलवाकर 1000 की सहायता राशि के लिए सभी का पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में तहसील सदर व नगर निगम के अधिकारियों के अलावा पार्षद बंगालीटोला श्री चंद्रनाथ मुखर्जी, पार्षद शिवाला श्री राजेश यादव चल्लू, बंगीय समाज के सचिव देवाशीष दास, राकेश जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, विवेक साहू भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े…..Projects under construction: जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने का दिया निर्देश