Chhatisgarh

नक्सलियों (Naxalites) ने अपह्रत कोबरा कमांडो को किया रिहा, पढ़ें पूरी खबर

(Naxalites)

नक्सलियों (Naxalites) ने अपह्रत कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को रिहा कर दिया है

नई दिल्ली, 08 अप्रैलः नक्सलियों ने अपह्रत कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को रिहा कर दिया है। इस जवान को अभी मेडिकल चेकअप के लिए आर्मी कैंप ले जाया गया है।

ADVT Dental Titanium

सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार रूकमणी सेवा संस्था के अध्यक्ष धर्मपाल सैनी तथा गोड़वाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरइया की उपस्थिति में जवान को रिहा किया गया है। हालांकि उसे किस शर्त पर रिहा किया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इससे पहले बुधवार को नक्सलियों ने ये खुलासा किया था कि राकेश्वर सिंह उनके कब्जे में हैं। साथ ही नक्सलियों ने उन्हें छोड़ने की शर्त भी रख दी। भरोसा देने के लिए उन्होंने राकेश्वर सिंह की तस्वीर भी साझा की थी।

Whatsapp Join Banner Eng

बता दें कि छत्तीसगढ़ के जोनागुड़ा गांव के पास नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था। सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 जवान घायल हो गए थे और 25 जवान शहीद हो गये थे।

यह भी पढ़ेें.. इस देश की सेक्स वर्कर्स ने किया हड़ताल (Prostitutes Strike), कहा- कोरोना वैक्सीन में प्राथमिकता मिले