Pratapgadh Village scaled

प्रतापगढ़:गंदगी की समस्या से ग्रामीणों में रोष, जिला अधिकारी को देंगे ज्ञापन

उत्तर प्रदेश

Pratapgadh Village

प्रतापगढ़, 25 सितम्बर: प्रतापगढ़ कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन में साफ सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया है । इसके विपरीत नजारा देखने को मिलता है ग्रामसभा शहाबपुर के मनोहरा पुरवा में , जहां बिना बरसात ही आने जाने का रास्ता पानी पानी हुआ रहता है , मनोहरा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है जिससे वहां के ग्राम सभा में रोष है,  साफ सफाई ना होने से संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा हो गया है । गंदगी और बज बजाते खड़ंजे के वजह से एकमात्र रास्ते से आना-जाना दुश्वार है ।

आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा की मान्यताओं में सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है आदर्श ग्राम होते हुए भी पुरवा मनोहरा की समस्या पिछले कई वर्षों  से जस का तस है, बरसात के दिनों में यह समस्या गंदगी की और भी ज्यादा दूषित हो जाती है । मनोहरा पुरवा के सम्मानित ग्राम सभा द्वारा यह बताया गया कि आने वाले कुछ दिनों में अगर समस्या का निराकरण नहीं होता है तो जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को ज्ञापन देकर उपयुक्त प्रकरण की जांच कराई जाएगी ।

*नॉट: यह समाचार गांव के नागरिक द्वारा मिले ईमेल पर आधारित है।

loading…