बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार,(share bazar) सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 51,340 पर कर रहा कारोबार

share bazar

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार,(share bazar) सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 51,340 पर कर रहा कारोबार


मुंबई, 25 फरवरी: विश्व के शेयर बाजारों (share bazar) में खरीदारी के कारण घरेलू बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का दौर जारी है। बीएसई सेंसेक्स 557 अंकों की बढ़त के साथ 51,343.15 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी इंडेक्स भी 173 अंक ऊपर 15,155 पर कारोबार कर रहा है।

Whatsapp Join Banner Eng

निवेशक बैंकिंग और मेटल शेयरों (share bazar) में खरीदी कर रहे हैं। एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। इसी तरह टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में भी 1-1 प्रतिशत की बढ़त है। बैंक और मेटल इंडेक्स में 2-2 प्रतिशत की बढ़त है। एक्सचेंज पर 2,056 शेयरों में कारोबार हो रहा है।

कल बीएसई सेंसेक्स 1,030 अंकों की बढ़त के साथ 50,781.69 पर और निफ्टी 274 अंक ऊपर 14,982.00 पर बंद हुआ था। लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप भी बढ़कर 206.15 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़े…..आप लगातार चिंतित रहते हैं ? कहीं यह एंक्झायटी डिसॉर्डर (Anxiety disorder) तो नहीं ?