पश्चिम रेलवे द्वारा कांकरिया- कटक के बीच पार्सल विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय

अहमदाबाद, 25 मई 2020

पश्चिम रेलवे द्वारा लोकडाउन के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में टाइम टेबल्ड पार्सल ट्रेनें चलाई जा रही है ताकि देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कांकरिया (अहमदाबाद) और कटक के बीच एक और पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी । इस पार्सल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है –

कांकरिया- कटक पार्सल विशेष ट्रेन (2 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 00941 कांकरिया-कटक पार्सल विशेष ट्रेन कांकरिया से 27 मई, 2020 को 18:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02:30 बजे कटक पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 00942 कटक - कांकरिया पार्सल स्पेशल ट्रेन कटक से 30 मई 2020 को 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन को 03:15 बजे कांकरिया पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आनंद, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी मुरवारा, बिलासपुर, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी और तालचेर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।