Tree edited

100 वर्ष पुराने पेड़ (Tree) की कीमत सुनकर दिमाग चकरा जायेगा, जानिए क्या है कीमत

Tree
Symbolic PiC

पेड़ (Tree) 45 हजार रूपये मूल्य की ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है।

नई दिल्‍ली, 08 फरवरी: 100 वर्ष पुराने पेड़ (Tree) की कीमत कितनी हो सकती है। इसकी जानकारी पर ताजुब होना स्वाभाविक है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस पेड़ की कीमत 1 करोड़ रूपये निर्धारित की है और अवलोकन किया है कि कुछ हालात में पेड़ की कीमत उससे अधिक हो सकती है।

Whatsapp Join Banner Eng

इसके अतिरिक्त यह पेड़ (Tree) 45 हजार रूपये मूल्य की ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार दाखिल एक मामले में समिति का गठन करने पड़ा। जिसने यह कीमत निर्धारत की है।

प्रस्तुत कीमत के अनुसार पेड़ (Tree) की कीमत एक करोड़ रूपया और ऑक्सीजन की कीमत 45 हजार तथा जैविक खाद की कीमत 20 हजार रूपये आंकी गई है। राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ रूपये की अदायगी के बाद ही पेड़ को काटने की अनुमति दी जायेगी।

यह भी पढ़े…..महाराष्ट्र में जमीन संपादन नहीं होने से बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet train project) में विलंब