Parcel Rail

पश्चिम रेलवे द्वारा तीन और पार्सल विशेष ट्रेनों चलाने का निर्णय

parcel combo 2
अहमदाबाद स्टेशन पर पोरबंदर- शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन में लोडिंग गतिविधियों के दृश्य।

पश्चिम रेलवे द्वारा तीन और पार्सल विशेष ट्रेनों की 74 सेवाऍं बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी, ओखा-गुवाहाटी और पोरबंदर-शालीमार के बीच चलाने का निर्णय

कोरोनावायरस महामारी के मद्देनज़र, निर्धारित समय सारिणी के अनुसार, पश्चिम रेलवे की पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला लगातार जारी है, जिनके माध्यम से देश भर में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों, खाद्यान्नों आदि जैसी अधिकांश आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की ज़िम्मेदारी पश्चिम रेलवे द्वारा बखूबी निभाई जा रही है, क्योंकि पश्चिम रेलवे अपने सभी ग्राहकों की ज़रूरतों की पूर्ति के लिए हमेशा पूरी तरह से प्रतिबद्ध रही है।  इसी क्रम में पश्चिम रेलवे द्वारा 74 सेवाओं वाली तीन और पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

     पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 3 और पार्सल स्पेशल ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस एवं जम्मू तवी, ओखा एवं गुवाहाटी तथा पोरबंदर एवं शालीमार के बीच चलेंगी, जिनका विवरण  नीचे दिया जा रहा है :-

बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन (32 ट्रिप)

 ट्रेन नम्बर 00901 बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी पार्सल विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 और 31 अगस्त, 2020 को 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.00 बजे जम्मू तवी पहुॅंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नम्बर 00902 जम्मू तवी से  3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 एवं 31 अगस्त और 2 सितम्बर, 2020 को 18.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 06.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुॅंचेगी। यह  ट्रेन वापी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली, अम्बाला, लुधियाना और जालंधर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

ओखा – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन (16 ट्रिप)

 ट्रेन नम्बर 00949 ओखा – गुवाहाटी पार्सल विशेष ट्रेन 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 अगस्त, 2020 को सुबह 07.15 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 17.00 बजे गुवाहाटी पहुॅंचेगी।  इसी तरह, ट्रेन नम्बर 00950 गुवाहाटी – ओखा पार्सल विशेष ट्रेन 8, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 अगस्त और 2 सितम्बर, 2020 को गुवाहाटी से 16.00 बजे रवाना होगी और चौथे दिन 01.10 बजे ओखा पहुॅंचेगी। यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दयाल दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर जंक्शन, कटिहार, न्यू बोंगाईगांव और चांगसारी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

पोरबंदर – शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन (26 ट्रिप)

 ट्रेन नं 00913 पोरबंदर – शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 अगस्त, 2020 को पोरबंदर से 8 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.00 बजे शालीमार पहुॅंचेगी।    इसी तरह, ट्रेन नंबर 00914 शालीमार – पोरबंदर पार्सल स्पेशल 5, 7, 9, 12, 14, 16,19, 21, 23, 26, 28 और 30 अगस्त और 2 सितम्बर, 2020 को 22.00 बजे शालीमार से रवाना होगी और तीसरे दिन 18.25 बजे पोरबंदर पहुॅंचेगी। यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्र नगर, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खड़गपुर जंक्शन, पंसकुरा और मेकेड़ा स्टेशनों पर   दोनों दिशाओं में रुकेगी।

********

प्रदीप शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद