पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल होकर और 9 अतिरिक्त ट्रेन सेवा विस्तारित

Screenshot 20200505 005627 01

अहमदाबाद, 30 नवम्बर: यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चलाई जा रही

14 और विशेष ट्रेनों को 2 जनवरी, 2021 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में ट्रेन नं 04818/17 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी विशेष ट्रेन को अब ट्रेन नं 04818/17 दादर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके फलस्वरूप यह ट्रेन अब बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर स्‍टेशन से ओरिजिनेट/टर्मिनेट होगी।     

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों के विस्तारित फेरों का विवरण नीचे दिया जा रहा हैः-

Railways banner

1. ट्रेन सं. 02989/02990 दादर – अजमेर सुपरफास्ट त्‍योहार विशेष ट्रेन (त्रि- साप्ताहिक ) {26 फेरे}

ट्रेन सं. 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन दादर से प्रत्‍येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को 15.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.05 बजे अजमेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 से 28 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02990 अजमेर-दादर सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन अजमेर से प्रत्‍येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 19.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे दादर पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 से 27 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, नडियाड, अहमदाबाद, महेसाणा, ऊंझा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं., सोजत रोड एवं ब्‍यावर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

2. ट्रेन सं. 09707/09708 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर विशेष ट्रेन (प्रतिदिन) {62 फेरे}

ट्रेन सं. 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 21.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.15 बजे श्री गंगानगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 दिसम्‍बर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09708 श्री गंगानगर- बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन श्री गंगानगर से 23.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 1 से 31 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, डहानु रोड, वापी, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, साबरमती बीजी, कलोल, महेसाणा जं., ऊंझा, सिद्धपुर, छापी, पालनपुर, आबू रोड, स्‍वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, जवाई बांध, फालना, रानी, सोमेसर, मारवाड़ जं., सोजत रोड, ब्‍यावर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं., आसलपुर जोबनेर, जयपुर, गोविंदगढ़ मालिकपुर, रिंगस जं., सीकर जं., लक्ष्मणगढ़ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चुरू, सादुलपुर जं., तहसील भद्रा, नोहर, इलेनाबाद, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जं. एवं सादुलशहर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

3. ट्रेन सं. 02474/02473 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट त्‍योहार विशेष ट्रेन (8 फेरे)   

ट्रेन सं. 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्‍येक मंगलवार को 14.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे बीकानेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 से 29 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन बीकानेर से प्रत्‍येक सोमवार को 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 7 से 28 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, महेसाणा जं., ऊंझा, पालनपुर जं., आबू रोड, जवाई बांध, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़, जोधपुर जं., मेड़ता रोड., नागौर तथा नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

4. ट्रेन सं. 02490/02489 दादर-बीकानेर सुपरफास्ट त्‍योहार विशेष (द्वि-साप्ताहिक) {18 फेरे} 

ट्रेन सं. 02490 दादर-बीकानेर सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन दादर से प्रत्‍येक बुधवार एवं रविवार को 15.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.30 बजे बीकानेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 से 30 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02489 बीकानेर-दादर सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन बीकानेर से प्रत्‍येक मंगलवार एवं शनिवार को 15.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे दादर पहुँचेगी। यह ट्रेन 1 से 29 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा जं., पाटन, भीलड़ी जं., रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी जं., जोधपुर जं. एवं नागौर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

5. ट्रेन सं. 04818/04817 दादर-भगत की कोठी त्‍योहार विशेष ट्रेन (द्वि-साप्ताहिक) {18 फेरे}

 ट्रेन सं. 04818 दादर- भगत की कोठी विशेष ट्रेन दादर से प्रत्‍येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 15.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.20 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। यह ट्रेन 4 दिसम्‍बर, 2020 से 1 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 04817 भगत की कोठी-दादर विशेष ट्रेन भगत की कोठी से प्रत्‍येक सोमवार एवं गुरुवार को 19.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.25 बजे दादर पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 से 31 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा जं., पाटन, भीलड़ी जं., रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर एवं समदड़ी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

6. ट्रेन सं. 02929/02930 बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (8 फेरे)   

ट्रेन सं. 02929 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्‍येक शुक्रवार को 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.40 बजे जैसलमेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 4 से 25 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02930 जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन जैसलमेर से प्रत्‍येक शनिवार को 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 5 से 26 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, साबरमती बीजी, महेसाणा जं., ऊंझा, पालनपुर जं., आबू रोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़, जोधपुर जं., ओसियान, फालोड़ी तथा रामदेवरा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

7. ट्रेन सं. 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस- जम्‍मूतवी साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (8 फेरे)   

ट्रेन सं. 09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्‍मूतवी विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्‍येक शनिवार को 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.15 बजे जम्‍मूतवी पहुँचेगी। यह ट्रेन 5 से 26 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09028 जम्‍मूतवी-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन जम्‍मूतवी से प्रत्‍येक सोमवार को 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 7 से 28 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, महेसाणा जं., पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़, जोधपुर जं., मेड़ता रोड जं., देगाना जं., छोटी खाटु, डीडवाना, लाडनून, सुजानगढ़, रतनगढ़ जं., चुरू, सादुलपुर जं., हिसार, बरवाला, धुरी जं., लुधियाना जं., जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट तथा कथुआ स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

8. ट्रेन सं. 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन {8 फेरे}

ट्रेन सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक शुक्रवार को गांधीधाम से 17.40 बजे प्रस्थान कर रविवार को 20.15 बजे भागलपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 4 से 25 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09452 भागलपुर- गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार को भागलपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 08.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 7 से 28 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नडियाड, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा जं., बस्‍ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सागौली, बापूडाम, मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, बरौनी जं., बेगूसराय, मूंगेर तथा सुल्‍तानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

9. ट्रेन सं. 09424/09423 गांधीधाम- तिरुनेलवेली साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन (8 फेरे)   

ट्रेन सं. 09424 गांधीधाम- तिरुनेलवेली विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से 04.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.35 बजे तिरुनेलवेली पहुँचेगी। यह ट्रेन 7 से 28 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार को तिरुनेलवेली से 07.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.45 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 10 से 31 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नागिरी, मडगाँव, कारवार, ठोकुर, मैंगलुरु जं., कोझीकोड, शोरानूर जं., त्रिशूर, एर्नाकुलम जं., कायमकुलम जं., तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और नागरकोईल टाउन स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।  ट्रेन संख्‍या 02989, 09707 एवं 02490 की बुकिंग 1 दिसम्‍बर, 2020 से तथा ट्रेन संख्या 02474, 04818, 02929, 09027, 09451 एवं 09424 की बुकिंग 2 दिसम्‍बर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *