WR Tree Plantation

पश्चिम रेलवे द्वारा असारवा रेलवे क्रॉसिंग पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

 अहमदाबाद, 09 अक्टूबर: अहमदाबाद मंडल पर असारवा रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रैक के पास अनुपयोगी जमीन  पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।   

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम ‘बायोडायवर्स रिच मियावाकी फॉरेस्ट ‘ पद्धति  द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 800 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में लगभग 40 विभिन्न प्रकार के   फलो, मसालों तथा फ्लॉवर आदि के प्लांट्स टेक्निकल एक्सपर्ट ‘लिविंग रूट्स एनवायरमेंटल डिजाइन स्टूडियो’ अहमदाबाद के सदस्यों द्वारा लगभग 2200  प्लांट्स लगाकर  ‘माइक्रो फॉरेस्ट पार्क’ का निर्माण किया जा रहा है।  वरिष्ठ पर्यावरण एवम् गृह व्यवस्था प्रबंधक श्री फेड्रिक पेरियत के अनुसार इस मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण में लगभग 3 साल तक ही वृक्षों की देखभाल एवं पानी देने की आवश्यकता होती है ,इसके बाद इसमें कुछ भी खर्च नहीं आता है। इसमें वृक्ष 10 गुना अधिक तेजी से वृद्धि करते हैं तथा 100% नेटिव होते हैं ।

इस पद्धति के माध्यम से वृक्षारोपण के कारण जलस्तर में वृद्धि तथा 30 गुना अधिक ऑक्सीजन का उत्सर्जन होता है तथा 30 गुना कार्बन डाइऑक्साइड गैस में कमी आती है , इसके अलावा जमीन उपजाऊ होती है तथा धूल एवं तापमान में कमी आती है । रेलवे ट्रैक के पास पड़े बड़े पैमाने पर जमीन अनुपयोगी है जिसका उपयोग इस प्रकार के ‘माइक्रो फॉरेस्ट पार्क’ के रूप किया जा सकता है। 

loading…

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री परिमल शिंदे सहित अन्य ब्रांच अधिकारी उपस्थित रहे वृक्षारोपण के उपरांत डीआरएम सहित उपस्थित अधिकारियों ने असरवा रेलवे क्रॉसिंग गेट से मंडल कार्यालय तक पैदल वॉक कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए वृक्षारोपण तथा पैदल वॉक बहुत जरूरी है, का संदेश दिया।