पश्चिम रेलवे चलाएगी अहमदाबाद , गांधीधाम और ओखा से खुर्दा रोड के बीच तीन स्पेशल ट्रेनें

Train 2

अहमदाबाद, 09 सितम्बर:पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियो की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है ।ये ट्रेनें अहमदाबाद – खुर्दा रोड ,गांधीधाम – खुर्दा रोड तथा ओखा – खुर्दा रोड के लिए चलाई जाएगी तथा ये सभी ट्रेने पूर्णरूप से आरक्षित रहेगी।
इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है : –

1. ट्रेन संख्या 02843/02844 खुर्दा रोड -अहमदाबाद – खुर्दा रोड सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 02844 अहमदाबाद – खुर्दा रोड सुपर एक्सप्रेस दिनांक 14 सितम्बर से सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार,गुरुवार, शनिवार व रविवार सितंबर 2020 को अहमदाबाद से 18.40 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 07.45 बजे खुर्दा रोड पहुचेगी । वापसी में ट्रेन संख्या 02843 खुर्दा रोड – अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 12 सितम्बर से सप्ताह मे चार दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को खुर्दा रोड से 18.40 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 07.25 बजे अहमदाबाद पहुचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओ में यह ट्रेन आनंद, वड़ोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, नंदूरा , अकोला जंक्शन, बडनेरा जंक्शन वर्धा ,जंक्शन नागपुर, भंडारा रोड गोंदिया जंक्शन , डोंगरगढ़, राजनंदगाँव, दुर्ग , भिलाई पावर हाउस, रायपुर, महासमुंद, बागबहरा, खरियाररोड,कांटाबांजी,टिटलागढ़,केसिंगा,रायगड़ा,विजयनगरम ,श्रीकाकुलमरोड बहरामपुर
स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग क्लास के रिज़र्व कोच रहेंगे ।

2. ट्रेन संख्या 02973/02974 गांधीधाम – खुर्दा road -गांधीधाम विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 02973 गांधीधाम – खुर्दा रोड सुपरफास्ट स्पेशल 16 सितम्बर 2020 से अगली सूचना तक प्रति बुधवार रात्रि 23.00 बजे गांधीधाम से चलकर तीसरे दिन 17.35 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02974 खुर्दा रोड 19 सितम्बर 2020 से प्रति शनिवार प्रात: 11.40 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 06.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओ में यह ट्रेन विरमगाम,अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव,भुसावल,मलकापुर,अकोला,बडनेरा,वर्धा,नागपुर,गोंदिया,दुर्ग,रायपुर,महासमुंद,कांटाबांजी,टिटलागढ़,केसिंगा ,रायगड़ा , विजयनगरम श्रीकाकुलम रोड व बेहरामपुर, स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे ।

3. ट्रेन संख्या 08401/8402 खुर्दा रोड – ओखा – खुर्दा रोड विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 08402 ओखा – खुर्दा रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 13 सितम्बर से प्रति बुधवार प्रात: 08.30 बजे ओखा से चलकर तीसरे दिन प्रात: 08.55 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन संख्या 08401 खुर्दा रोड– ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर से प्रति रविवार प्रात: 10.40 बजे खुर्दा रोड से चलकर तीसरे दिन दोपहर 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओ में यह ट्रेन द्वारका,जामनगर,हापा,राजकोट,सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद , वड़ोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, सग्गानन ,अकोला जंक्शन, बडनेरा,वर्धा,चंद्रपुर , बल्लारशाह , सिरपुर काग़ज़ नगर , मंचरियाल , रामागुंडम , वारंगल , विजयवाडा ,एलुरु , राजामुंदरी , अंकपल्ली , विशाखापत्तनम , विजयनगर ,,श्रीकाकुलमरोड व ,बहरामपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

इन स्पेशल ट्रेनों का आरक्षण नोमिनेटेड पी आरएस काउंटर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट से दिनांक 10 सितम्बर 2020 से शुरू होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *