कोरोना संक्रमित मरीज ना लें यह दवाई, डब्ल्यूएचओ (WHO) ने दी बचने की सलाह

(WHO)

कोरोना संक्रमित मरीज ना लें यह दवाई, डब्ल्यूएचओ (WHO) ने दी बचने की सलाह

नई दिल्ली, 04 मार्चः कोरोना संक्रमित मरीजों को जो दवाई दी जा रही थी जिसे डब्ल्यूएचओ (WHO) ने ना लेने की सलाह दी है शुरूआती दौर में गिनी चुनी दवाएं थी जिनका ज्रिक दुनियाभर में हो रहा है इनमें से एक दवा थी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मलेरिया की बीमारी में दी जानेवाली यह दवाई अचानक तब चर्चा में आयी थी जब गत वर्ष तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कोरोना के इलाज में असरदार बताया था

इसके बाद इस दवा का कोरोना के इलाज में जमकर इस्तेमाल किया गया अमेरिका ने बड़ी मात्रा में यह दवा भारत से आयात की थी लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए

Whatsapp Join Banner Eng

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक्सपर्ट पेनल ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा है कि इस दवा का कोरोना के इलाज में कोई असर नहीं है ना तो इस दवा से कोरोना संक्रमण से हो रही मौतें रूक रहीं और ना ही अस्पताल में भर्ती होनेवालों की संख्या भी कम हो रही है इस बल्कि इस दवा से प्रतिकूल असर का जोखिम जरूर बढ़ जाता है

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह सुझाव 6000 से ज्यादा लोगों पर 6 तरह के ट्रायल के नतीजे आने के बाद दिया है डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को अब रिसर्च में प्राथमिकता नहीं दी जायेगी और इसकी जगह दूसरी दवाओं के मूल्यांकन के लिए संसाधनों का इस्तेमाल किया जायेगा

यह भी पढ़े.. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने परिजनों के साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन