पश्चिम रेलवे द्वारा एक और पार्सल विशेष ट्रेन की दो सेवाऍं पालनपुर और जोरहाट टाउन के बीच चलाने का निर्णय

Parcel train

पश्चिम रेलवे ने कोविद 19 के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के
परिवहन के लिए 2 सेवाओं वाली एक और पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह
पार्सल स्पेशल पालनपुर और जोरहाट टाउन के बीच चलेगी।


पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविन्द्र भाकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नंबर 00973 पालनपुर – जोरहाट टाउन पार्सल विशेष ट्रेन 28 मई, 2020
को मध्यरात्रि 00.30 बजे पालनपुर से रवाना होगी और 30 मई, 2020 को 06.05 बजे जोरहाट
टाउन पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00974 जोरहाट टाउन – पालनपुर पार्सल स्पेशल ट्रेन 30 मई,
2020 को जोरहाट टाउन से 16.00 बजे रवाना होगी और 1 जून, 2020 को 21.35 बजे पालनपुर
पहुंचेगी। यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, यमुना ब्रिज, प्रयागराज, पं. दीन
दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, सोनपुर, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगाईगांव, चांगसारी, न्यू गुवाहाटी और लुमडिंग जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।