yusuf pathan

भारत क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

yusuf pathan

भारत क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

खेल, 26 फरवरी। भारत के स्टार क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यूसुफ पठान ने अपनी कैरियर में 57 वनडे और 22 टी-20 मैच खेला है। इसके अलावा आईपीएल में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Whatsapp Join Banner Eng

यूसुफ ने 2010 में मुंबई इंडियस के खिलाफ आईपीएल में 37 गेंद पर शतक लगाया था। आईपीएल के इतिहास में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड दर्ज है। क्रिस गेल ने 30 गेंद पर शतक लगाया था।

साल 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपने इंटरनेशनल कैरियर की शुरूआत की थी और साथ ही डेब्यू मैच में विश्व चैंपियन भी बना। यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका रहा जब किसी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप फाइनल में डेब्यू भी किया और चैंपियन का खिताब भी हासिल किया।

यह भी पढ़े…..विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा