बड़ी खबरः चेक बाउंस (Cheque Bounce) के लिए अब विशेष न्यायालय, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई

(Check Bounce)

बड़ी खबरः चेक बाउंस (Cheque Bounce) के लिए अब विशेष न्यायालय, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई, 04 मार्चः सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह अब चेक बाउंस (Cheque Bounce) होने के मामले में निपटारे के लिए विशेष न्यायालय का गठन करें इस बात का उल्लेख करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में जितने मामले लंबित हैं उनमें से 30 से 40 प्रतिशत मामले केवल चेक बाउंस (Cheque Bounce) के हैं

यदि इन मामलों को कोर्ट से हटा लिया जाए तो न्यायालयों में वेग गति से मामलों का निपटारा हो सकता है सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव पर केंद्र सरकार ने संभवित न्यायधीशों के नाम मंगवाये हैं अब इस मामले में ऐसी संभावना है कि बहुत जल्द ही विशेष न्यायालय का गठन कर दिया जायेगा

Whatsapp Join Banner Eng

उल्लेखनीय है कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 138 के अनुसार चेक देने के बाद यदि वह बाउंस होता है तो मामला बनता है हालांकि ऐसे मामले वर्षों तक चलते रहते हैं इनका निराकरण नहीं आता इसलिए इस मामलों के लिए एक नये न्यायालय का गठन किया जा सकता है

यह भी पढ़े.. विश्व के इन 15 देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) वैलिड है, पढ़े पूरी खबर