WR Green gold certificate 2

डीजल लोको शेड वटवा को मिला राष्ट्रीय स्तर का “ग्रीनको गोल्ड प्रमाण पत्र”

अहमदाबाद, 27 दिसंबर: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के वटवा डीजल शेड को भारतीय उद्योग परिसंघ(CII) द्वारा राष्ट्रीय स्तर का ग्रीनको गोल्ड प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि सीआईआई द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह प्रमाण पत्र अंतरराष्ट्रीय मुद्दों जैसे ग्लोबल वार्मिंग रिडक्शन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य करने, ग्रीन कंपनी रेटिंग के आधार पर एनर्जी एफिशिएंसी, वाटर कंजर्वेशन, एनर्जी एफिशिएंसी, ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन, वेस्ट मैनेजमेंट, मटेरियल कंजर्वेशन, ग्रीन सप्लाई चैन, एनवायरनमेंट के अन्वेषण तथा इकोलॉजी जैसे पैरामीटर्स पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह “ग्रीनको गोल्ड प्रमाण पत्र” निर्धारित समय सीमा से पूर्व पश्चिमी रेलवे के वटवा डीजल शेड को प्राप्त हुआ है। जो एक नया कीर्तिमान है। 

Railways banner

वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री राजीव नारायण भारद्वाज ने बताया कि उक्त महत्वपूर्ण क्रियाकलाप द्वारा वैश्विक पर्यावरण में कार्बन के उत्सर्जन को न्यूट्रल कर, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगा। श्री भारद्वाज ने बताया कि डीजल शेड वटवा द्वारा रिन्यूवल एनर्जी में बायोडीजल तथा सोलर एनर्जी को अपनाया गया है। जो माननीय प्रधानमंत्री के 2016 पेरिस क्लाइमेट चेंज एग्रीमेंट का एक हिस्सा है।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद

loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *