पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद होकर 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार

Screenshot 20200505 005856 01

अहमदाबाद, 27 दिसंबर: यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से, पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए अहमदाबाद होकर 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :

1. ट्रेन नंबर 02929/02930 बांद्रा टर्मिनस – जैसलमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) [10 फेरे]
ट्रेन नंबर 02929 बांद्रा टर्मिनस – जैसलमेर फेस्टिवल स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 11.35 बजे प्रस्थान करेगी, और अगले दिन 09.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 से 29 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02930 जैसलमेर – बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 19.00 बजे जैसलमेर से रवाना होगी और अगले दिन 15.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 से 30 जनवरी, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती बीजी, मेहसाणा जंक्शन, ऊंझा, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, ओसियां, फलोदी और रामदेवरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

Railways banner


2. ट्रेन नंबर 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी फेस्टिवल विशेष (साप्ताहिक) [10 फेरे]

ट्रेन नंबर 09027 बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को 11.35 बजे प्रस्थान करेगी, और अगले दिन 23.05 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 से 30 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09028 जम्मू तवी – बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल प्रत्येक सोमवार को जम्मू तवी से 05.45 बजे छूटेगी और अगले दिन 14.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जनवरी से 1 फरवरी, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, मेहसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, मेड़ता रोड जंक्शन, डेगाना जंक्शन, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ जंक्शन, चूरू, सादुलपुर जंक्शन, हिसार, बरवाला, धुरी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और कठुआ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं

3. ट्रेन नंबर 09424/09423 गांधीधाम – तिरुनेलवेली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) [8 फेरे

ट्रेन नंबर 09424 गांधीधाम – तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल हर सोमवार को गांधीधाम से 04.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.35 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 से 25 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली – गांधीधाम फेस्टिवल स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को तिरुनेलवेली से 07.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.35 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 से 28 जनवरी, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नागिरि, मडगाँव, करवार, मंगलुरु जंक्शन, कोझीकोड, शोरानूर, त्रिसूर, एर्नाकुलम, कयाकमकुलम, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और नागरकोइल टाउन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

4. ट्रेन नंबर 02905/02906 ओखा – हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) [10 फेरे]
ट्रेन नंबर 02905 ओखा – हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल हर रविवार को 08.40 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 से 31 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02906 हावड़ा – ओखा फेस्टिवल स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 16.30 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 जनवरी से 2 फरवरी, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद, आणंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, अकोला जंक्शन, बडनेरा जंक्शन, नागपुर, गोंदिया जंक्शन, राजनंदगाँव, दुर्ग, रायपुर जंक्शन, भाटापारा, बिलासपुर जंक्शन, चंपा जंक्शन, रायगढ़, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर जंक्शन और खड़गपुर जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में AC 2-Tier, AC-3 Tier, स्लीपर क्लास, सेकंड क्लास सीटिंग और Pantry Car कोच शामिल हैं।

5. ट्रेन नंबर 09205/09206 पोरबंदर – हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) [16 फेरे]
ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर – हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल हर बुधवार और गुरुवार को पोरबंदर से 08.50 बजे प्रस्थान करेगी और क्रमशः शुक्रवार और शनिवार को 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 से 28 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा – पोरबंदर फेस्टिवल स्पेशल हर शुक्रवार और शनिवार को हावड़ा से 21.15 बजे छूटेगी और क्रमशः रविवार और सोमवार को 15.40 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 से 30 जनवरी, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद, आनंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, अकोला जंक्शन, बडनेरा जंक्शन, नागपुर, गोंदिया जंक्शन, राजनंदगाँव, दुर्ग, रायपुर जंक्शन, भाटापारा, बिलासपुर जंक्शन, चंपा जंक्शन, रायगढ़, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर जंक्शन और खड़गपुर जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच और पेंट्री कार शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 02929, 09027, 09424, 02905 & 09205 की बुकिंग 29 दिसंबर, 2020 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुल जाएगी। ये  ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेगी। संबंधित विशेष ट्रेनों के हाल्ट के बारे में विस्तृत समय के लिए, यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैंI

यह भी पढ़ें…..

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद

loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *