election commission tells local administration to ensure voting without fear edited

ECI: नींद से जागा चुनाव आयोग, जीत के जुलूस पर लगाया प्रतिबंध

ECI: हाईकोर्ट की फटाकर के बाद नींद से जागा चुनाव आयोग, जीत के जुलूस पर लगाया प्रतिबंध


अहमदाबाद, 27 अप्रैल: ECI: मद्रास हाईकोर्ट की लताड़ के बाद चुनाव आयोग एक्शन में आया है। चुनाव आयोग ने अब जीत का जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया है। दो मई के दिन पांच राज्यो के चुनाव नतीजे आने वाले है। इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर चुनाव आयोग को जिम्मेदार माना था।

Whatsapp Join Banner Eng

चुनाव आयोग (eci) ने हाईकोर्ट की फटकार के बाद दिशा-निर्देश जारी किये है। चुनाव के मुताबिक वोटों की काउंटिंग के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जायेगा और न ही जश्न मनाया जायेगा। नतीजा आने के बाद जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए भी दो ही व्यक्ति को आना रहेगा। 2 मई को तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने हैं। बंगाल में 7 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। आखिरी चरण के लिए वोटिंग 29 अप्रैल को होनी है। बाकी राज्यों में चुनाव हो चुके हैं।

यह भी पढ़े…..Covid coach: रेलवे ने 9 रेलवे स्टेशनों पर 2,670 कोविड देखभाल बिस्तरों की व्यवस्था की

ADVT Dental Titanium