Corona Test Surat

Gujarat corona: गुजरात सरकार ने आरटी पीसीआर टेस्ट कीमतों में की कटौती है।

Gujarat corona: गुजरात में फूटा कोरोना बम, एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार

अहमदाबाद, 19 अप्रैल: Gujarat Corona: गुजरात में कोरोना ने रफ्तार और तेज कर दी है। एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है। सोमवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 117 दर्ज की गई है। अस्पतालों में बेड़ हाउस फुल हो गये है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

Whatsapp Join Banner Eng

सोमवार को गुजरात सरकार की तरफ से जारी आंकडों के मुताबिक प्रदेश में (GUjarat corona) 11403 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है। जबकि इस बीमारी से एक दिन में सर्वाधिक 117 लोगों की मौत हुई है। अहमदबाद में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 4258 के पार पहुंच गया है। सोमवार को सूरत में सबसे अधिक 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

ADVT Dental Titanium

अहमदाबाद के बाद सूरत शहर में सबसे अधिक 2363 नये मामले सामने आये है। राजकोट में 761, वड़ोदरा में 615 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट कीमतों में कटौती की है। सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट की दर 900 से घटाकर 700 रुपये कर दिया है। जबकि घर पर बुलाने पर 900 रुपये टेस्ट के देने होंगे।

Gujarat corona Hindi 1904

यह भी पढ़े…..Covid-19 vaccine: अब 18 से अधिक उम्र वालों को लगेगा टीका, पीएम मोदी ने की घोषणा