Tejas

अब फिर 14 फरवरी से दौड़ने लगेगी तेजस एक्सप्रेस

Tejas

अब फिर 14 फरवरी से दौड़ने लगेगी तेजस एक्सप्रेस, कोरोना महामारी की वजह से हुई थी बंद

नयी दिल्ली 28 जनवरी। कोरोना महामारी के कारण बंद तेजस एक्सप्रेस अब 14 फरवरी से फिर अपने नियत रूट से दौड़ने लगेगी। रेलवे मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इसमें यात्रा करने के लिए यात्रियों को कोरोना वायरस के सभी एहतियात बरतने होंगे। गत 23 नवंबर को पर्याप्त यात्री नहीं मिलने के कारण इस रेलगाड़ी को रोक दिया गया था।

Railways banner

अब इस रेलगाड़ी के शुरू करने की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इंडियन रेलवे कैंटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से नई दिल्ली और अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौड़ेगी। इस यात्री रेलगाड़ी के शुरू होने से त्यौहार के इस मौसम में यात्रियों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो जायेगी।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ और नई दिल्ली तथा अहमदाबाद और मुंबई के बीच दौड़ने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन कोरोना महामारी के कारण 19 मार्च से बंद कर दी गई थी। वहीं इसे 17 अक्टूबर को फिर से चलाया गया था लेकिन यात्री नहीं मिलने के कारण 23 नवंबर को इसे बंद कर दिया गया था। यह रेलगाड़ी हफ्ते में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार फुल ऑकुपेंसी के साथ चलेगी।

यह भी पढ़े…..कोविड के रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने नए दिशा निर्देश जारी किए