टेलीमेडिसिन स्टूडियो से चिकित्सक देंगे कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को परामर्श

खबर झारखंड से

Dhanbad Telemedicine

प्रति दिन मिलेगी 40 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श

रिपोर्ट: शैलेश रावल

धनबाद जिले के सभी कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से आवश्यक चिकित्सा परामर्श एवं उपचार दिया जाएगा। इस संदर्भ में आज समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त ने सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की एवं इस कार्य को बेहतरीन तरीके से संपन्न करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए।

उपायुक्त ने कहा कि हम सभी लोक सेवक हैं। इसलिए पेनडेमिक में अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को दूर बैठकर चिकित्सीय परामर्श देने के उद्देश्य से सर्किट हाउस में सारी बुनियादी सुविधाओं के साथ टेलीमेडिसिन स्टूडियो स्थापित किया गया है। मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने के लिए डॉ अपूर्व गुप्ता को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।

ऐसे मिलेगी टेलिमेडिसिन स्टूडियो से मरीजों को परमर्श

प्रत्येक अस्पताल में एएनएम मरीज और डॉक्टर की वन-टू-वन मुलाकात कराएंगे। डॉक्टर को मरीज की मेडिकल हिस्ट्री बताएंगे। संबंधित डॉक्टर दवाइयों के संबंध में परामर्श देंगे और मरीज से भी पूछताछ करेंगे। एएनएम द्वारा एक संचिका में सारी जानकारी को संधारण किया जाएगा। डॉक्टर भी संचिका में मरीज का पूरा विवरण नोट करेंगे। दो-तीन दिन बाद पुनः उस मरीज की स्थिति की जानकारी लेंगे।

ऑनलाइन परामर्श के लिए समय सारणी निर्धारित

उपायुुक्त ने विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ऑनलाइन परामर्श देने के लिए समय सारणी निर्धारित की है। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, निरसा पॉलिटेक्निक एवं कैथ लैब। मध्याह्न 12 बजे से 2 बजे तक पॉलिटेक्निक निरसा, टाटा अस्पताल जामाडोबा, कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) तथा बीसीसीएल अस्पताल भूली। दोपहर 2.15 से 4.15 तक सदर अस्पताल, पॉलिटेक्निक निरसा, अपराह्न 4.15 से 6.15 तक बीसीसीएल अस्पताल भूली एवं सदर अस्पताल।

टेलिमेडिसिन स्टूडियो में लगाए गए तीन सिस्टम

टेलीमेडिसिन स्टूडियो से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ऑनलाइन परामर्श देने के लिए तीन सिस्टम लगाए गए हैं। एक सिस्टम से प्रति दिन 40 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ राज कुमार सिंह, शुभम सिंघल, सुश्री आशा रोजलीन कुजूर तथा चिकित्सक उपस्थित थे।

Banner Still Hindi