Pic 2

राजकोट डिवीजन ने 117 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया : श्री परमेश्वर फुंकवाल

  राजकोट, 27 अगस्त: सम्पूर्ण विश्व जहां कोरोना की वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, वहीं भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा व उनकी सुविधा के लिए कई कदम उठाए गए हैं। पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री परमेश्वर फुंकवाल ने वेबिनार के माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राजकोट मंडल द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु कई कदम उठाए गये हैं। सभी फ्रंटलाइन स्टाफ की सुरक्षा हेतु उन्हे मास्क, सेनीटाइज़र, फेस शील्ड, हेंडग्लवस, इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये गये हैं। आरक्षण कार्यालय, पार्सल व इनक्वाइरी काउंटर पर टू वे स्पीकर लगाए गये हैं ताकि स्टाफ व यात्री दोनों संक्रमण से सुरक्षित रह सके।

      श्री फुंकवाल ने कहा कि जामनगर व राजकोट स्टेशनों पर मास्क व सेनीटाइज़र ग्लोवस, इत्यादि की उपलब्धता आसानी से हो सके इसके लिए ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें लगायी जा रही हैं जिससे यात्री अपनी यात्रा के दौरान आवश्यकतानुसार इसे खरीद सकते हैं तथा मंडल के इन दो प्रमुख स्टेशनों जामनगर व राजकोट स्टेशन पर बेगेज सेनीटाइज़र व लगेज रेपिंग मशिनों को भी लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। जल्द ही ये सुविधा इन स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि मंडल ने इस आपदा को अवसर में बदलते हुए अपने निर्माण कार्यों को पूरा करने में तेजी से कार्य किया जा रहा है। सुरेंद्रनगर-राजकोट दोहरिकरण परियोजना पर तेजी से निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें सुरेंद्रनगर-दिगसर के बीच कार्य पूर्ण हो चुका है तथा सुरेंद्रनगर व मोरबी जिलों का सभी भूमि अधिग्रहण कार्य पूरा हो चुका है। इस खंड के 16 में से 10 ब्रिजों का कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है तथा 51 % ट्रैक का अर्थ वर्क पूरा हो चुका है। वांकानेर में ब्रिज 143 पर गर्डर कास्टिंग काम हो चुका है तथा फुट ओवर ब्रिज निर्माण पूर्ण हो गया है। यहाँ नयी स्टेशन बिल्डिंग का कार्य भी 60 % पूर्ण किया जा चुका है।

लोकडाउन अवधि में राजकोट मंडल द्वारा किए गये उल्लेखनीय कार्य:

1.  मंडल द्वारा 20 आइसोलेशन कोच तैयार किए गये हैं जिसमें हापा में 5, ओखा में 9 तथा राजकोट में 6 कोच तैयार किए गये हैं जिनमें प्रोपर मेडिकल किट तथा ऑक्सिजन सिलिंडर की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।

2.  कुलियों, जरूरतमंदों व लेबर को 497 राशन किट वितरित किए गये। इस दौरान 28 कुलियों (यात्री सहायक) तथा 34 सफाई सहायकों को 1100 रु प्रति व्यक्ति की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी गयी।

3.  मंडल प्रशासन द्वारा स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (NGOs) के सहयोग से 12064 फूड पेकेट्स राशन किट की व्यवस्था की गयी। रेलकर्मियों को होममेड मास्क एवं सेनीटाइज़र वितरित किए गये।

4.  मंडल द्वारा 117 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया जिसमें 1.73 लाख यात्रियों ने इसका लाभ उठाया। मंडल को 12.33 करोड़ रु राजस्व की भी प्राप्ति हुई। इस उल्लेखयनीय उपलब्धि के लिए मंडल प्रशासन को गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

5.  मंडल ने क्राउड़ मैनेजमेंट का बेहतर उदाहरण पेश करते हुए आर.पी.एफ व जी.आर.पी के सहयोग से पूरी तरह नियमानुसार लागू किया तथा सोश्ल डिस्टेन्सिंग का सम्पूर्ण रूप से पालन किया गया।

6.  श्रमिक स्पेशल के यात्रिकों व उनके परिजनों हेतु मंडल द्वारा 293309 पैकड ड्रिंकिंग वॉटर, 173309 फूड पेकेट्स, फ़ेस मास्क, ओ.आर.एस के पैकेटस, हाथ धोने के साबुन तथा उनके साथ यात्रा कर रहे छोटे बच्चों के लिए विशेष तौर पर खिलौनों का इंतज़ाम किया गया जिससे इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नज़र आयी।

7.  मंडल प्रशासन द्वारा  रेल कर्मियों को इस दौरान किए गये साहसिक व उदार कार्य हेतु उन्हे कोरोना वोरिएर्स के सम्मान से नवाज़ा गया।

8.  रेल कर्मियों व उनके परिजनों हेतु 16850 होमियोपेथी दवाइयों का वितरण किया गया।

9.  आम्रपाली फाटक पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य 55 % पूर्ण किया जा चुका है तथा तय समय सीमा से पूर्व इसे तैयार कर लिया जाएगा। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

10. लक्ष्मीनगर फाटक के चौड़ीकरण का 20 % कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा जुलाई 2021 समय सीमा में पूर्ण होगा।

11. एयरपोर्ट फाटक का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण कार्य पूरा हो चुका है तथा अगले महीने तक कार्य पूर्ण कर इसे सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

12. रेल विद्युतीकरण पूरे मंडल पर तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में सुरेन्द्रनगर-वीरमगाम के बीच कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा इस पर मालगाड़ियों का आवागमन जारी है। राजकोट-हापा तथा सुरेन्द्रनगर-ध्रांगधरा के बीच भी काम पूरा हो चुका है। मंडल के हापा-खंभलिया, कानालुस-सिक्का, गोरिंझा-ओखा, वांकानेर-मलिया व सुरेंद्रनगर-वांकानेर खंडों पर भी रेल विद्युतीकरण कार्य लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण किया जा रहा है। रेल विद्युतीकरण परियोजना को पूर्णतः पर्यावरण हितैषी है जिससे कार्बन उत्सर्जन शून्य होगा, ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी, उनकी हौलेज क्षमता में सुधार होगा तथा डीजल की तुलना में खर्च काफी कम होगा।

13.  मंडल द्वारा अप्रैल से जुलाई तक 1250 मालगाड़ियों का परिवहन किया गया जिसमें 2.89 एमएमटी माल का लदान किया गया। मंडल को इससे 472.30 करोड़ रु की राजस्व प्राप्ति हुयी। इस दौरान 143 कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी। इसमें 3582 टन कार्गो लदान किया गया। मंडल को इससे 1.56 करोड़ रु के राजस्व की प्राप्ति हुयी।

14.  नवीनतम मालभाड़ा पहल के तहत राजकोट मंडल द्वारा रेल एग्रीगेटर व हेंडलर के साथ पार्सल ट्राफिक को लेकर चर्चा चल रही है। इसके लिए एक्स्प्रेश्न ऑफ इंटरेस्ट भी जारी हो चुका है। रेलवे रेवन्यू व नॉन-रेवन्यू टेरीफ़ को और भी मित्रवत व आसान बनाया गया है जिससे अधिक से अधिक स्टेक होल्डेर्स आकर्षित होंगे। मंडल पर बीजनेस डेव्लपमेंट यूनिट की भी स्थापना की गयी है जो क्षेत्र के नए व्यवसाय को रेल की तरफ आकर्षित करने तथा उन्हे बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। श्री फुंकवाल के अनुसार मंडल के ट्रैक स्पीड को 22 KMPH से बढ़ा कर 38.6 KMPH कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की गयी है। अप्रैल से टाइम टेबल पार्सल ट्रेनों की शुरुआत की गयी है। पाँच गूड्सशेड का चयन किया गया है जिनहे पीपीपी मोड पर उन्नत किए जाने की योजना है। फ्रेट ग्राहकों के लिए एलेक्ट्रोनिक रेलवे रिसीप्ट, ऑन लाइन डिमांड ऑफ रेक ई-पेमेंट सुविधा, कनसाइनमेंट का ऑन लाइन ट्रैकिंग, वे ब्रिज सुविधा का नवीनीकरण, रेल सुगम एप तथा रेल पूछताज 139 में फ्रेट ग्राहकों के  लिए पूछताज सुविधा उपलब्ध है।

      इस वार्ता के दौरान राजकोट मण्डल के वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक श्री अभिनव जेफ, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री आर सी मीना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री राजकुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री राकेश कुमार पुरोहित तथा अहमदाबाद मंडल के जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे।

अभिनव जेफ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल

Reporter Banner FINAL 1