Manish sisodia image 2

Singapore issue: केंद्र सरकार को बच्चों की जान के बजाय सिंगापुर में और विदेशों में अपनी इमेज बनाने की चिंता: मनीष सिसोदिया

Singapore issue: मुद्दा सिंगापुर नहीं, मुद्दा हमारे बच्चों की हिफाजत का है, तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए कब नींद से जागेगी केंद्र सरकार: मनीष सिसोदिया

  • केंद्र सरकार और बीजेपी को विदेशों की चिंता, केजरीवाल जी को है बच्चों की चिंता। हम बच्चों के लिए हरसंभव करेंगे प्रयास: मनीष सिसोदिया
  • खतरे को नहीं भांप पा रही केंद्र सरकार, बच्चों की सुरक्षा को लेकर है लापरवाह, केवल घटिया राजनीति कर रही है भाजपा: मनीष सिसोदिया
  • दूसरी लहर की चेतावनी के बावजूद केंद्र ने नहीं उठाए थे कदम, अब तो राजनीति करने की बजाए बच्चों को बचाने में तत्परता दिखाए केंद्र सरकार: मनीष सिसोदिया

रिपोर्ट: महेश मौर्य, दिल्ली
नई दिल्‍ली, 19 मई
: Singapore issue: उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कोरोना प्रबंधन को लेकर की जा रही लापरवाही की जबर्दस्त भर्त्सना की। साथ ही केंद्र पर देश में महामारी के प्रबंधन के बजाय विदेशों में अपनी इमेज चमकाने में लगे रहने और घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया।

मनीष सिसोदिया ने कहा की जब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने कोरोना के तीसरे लहर से बच्चों को बचाने के लिए केंद्र सरकार से अलर्ट रहने की अपील की तो केंद्र में बैठी भाजपा ने अलर्ट होने और सावधानी बरतने के बजाय घटिया राजनीति करना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि  केजरीवाल जी ने दो चीजों की (Singapore issue) बात की – सिंगापुर के स्ट्रेन की और बच्चों की। लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा ने इसपर जो प्रतिक्रिया दी है वो साफ दिखाता है की केंद्र सरकार को भारत के बच्चों की चिंता नहीं है बल्कि सिंगापुर में अपनी इमेज बनाने की चिंता है। लेकिन केजरीवाल जी को देश के बच्चों की चिंता है।

Whatsapp Join Banner Eng

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब लंदन में कोरोना का नया स्ट्रेन आया था उस दौरान भी केंद्र सरकार को डॉक्टरों और वैज्ञानिको ने आगाह किया था कि जरूरी  सावधानी बरती जाए लेकिन भारत सरकार ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया और आज सारा भारत इसका खामियाजा उठा रहा है। इस दौरान भारत में हज़ारों लोगों की मौत हुई लेकिन केंद्र सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही। देश की हालत खराब होती रही लेकिन सरकार अलर्ट (Singapore issue) नहीं हुई और कोई कदम नहीं उठाया।

यह भी पढ़े…..Free internet: सरकार दे रही है तीन महीने के लिए फ्री इन्टरनेट, पढ़े पूरी खबर

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज पूरी दुनिया में जब दोबारा तीसरे लहर आने की आशंका है। पूरी दुनिया के डॉक्टर इस बात को लेकर आगाह कर रहे हैं,  भारत में सुप्रीम कोर्ट भी लगातार आगाह कर रही है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। लेकिन फिर भी केंद्र सरकार की आँखों में बंधी पट्टी नहीं खुल रही है। केंद्र सरकार अब भी सिंगापुर को मुद्दा (Singapore issue) बनाकर अपनी इमेज बनाने में लगी है उन्हें भारत के बच्चों की कोई परवाह नहीं है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा विदेश मंत्रालय जितनी तेज़ी से केजरीवाल जी के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए सक्रिय हुआ उतना अगर दुनिया के देशों से वैक्सीन लाने में सक्रिय हुआ होता तो आज देश में बड़ों के साथ साथ बच्चों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध होती.

यह भी पढ़े…..Special task force: इस राज्य में कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बचाने के लिए सरकार गठित करेगी स्पेशल टास्क फोर्स

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार भारत के बच्चों की जान जोखिम में डाल अपनी राजनीति करने में और विदेशों में इमेज बनाने में लगी है। पर दिल्ली सरकार को अपने बच्चों की परवाह है, हम दिल्ली के बच्चों को बचाना चाहते है। उन्होंने कहा कि आज देश के सभी अभिभावकों को उनके बच्चों की चिंता है न कि सिंगापुर (Singapore issue) की। केंद्र सरकार अपनी इमेज बनाने के लिए तत्परता दिखा रही है उन्हें भारत के बच्चों की चिंता नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से कहा कि केंद्र सरकार ने विदेश में अपनी इमेज चमकाने के लिए, एक पोस्टर लगवाने के लिए हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेशों को बांट दिया।  लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें अपने बच्चों की चिंता है और उन्हें बचाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।

ADVT Dental Titanium