ओखा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Special Train) तीन महीने के लिए बढ़ाई गई, पढ़ें पूरी खबर

(Special Train)

ओखा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Special Train) तीन महीने के लिए बढ़ाई गई, पढ़ें पूरी खबर

राजकोट, 24 मार्चः यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ओखा-गोरखपुर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन के फेरों को और तीन महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय किया है। राजकोट मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।

ADVT Dental Titanium

ट्रेन संख्या 05046 ओखा-गोरखपुर त्योहार स्पेशल के फेरों को 27 जून 2021 तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन संख्या 05045 गोरखपुर-ओखा त्योहार स्पेशल को 24 जून 2021 तक वर्तमान निर्धारित समय और संयोजन के साथ अगली सूचना तक विस्तारित किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

ट्रेन संख्या 05046 के विस्तारित फेरों में टिकटों की बुकिंग 26 मार्च 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइड पर शुरू होगी। यह ट्रेन विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी। संबंधित विशेष ट्रेनों के स्टोपेज के बारे में विस्तृत समय जानने के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें… गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने जारी की कोरोना की नयी गाइडलाइन, पढ़ें पूरी खबर