india team

आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (team india) का ऐलान, जानिए किसी मिली जगह कौन हुआ बाहर

team india

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच (team india)अहमदाबाद में होंगे।

नई दिल्ली, 17 फरवरी: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय टीम (team india) का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है।

हालांकि उमेश यादव की फिटनेस को देखने के बाद ही वे अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच (team india)अहमदाबाद में होंगे। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा। ये मैच मोटेरा स्टेडियम में डे-नाइट होगा। वहीं चौथा और आखिरी मैच 4 से 8 मार्च तक खेला जायेगा।

Whatsapp Join Banner Eng

चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले गये थे। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से शिकस्त दी थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पलटवार किया। भारतीय टीम (team india) ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया। पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करनेवाली इंग्लैंड टीम के हीरो कप्तान जो रूट रहे थे।तो वहीं दूसरे टेस्ट में आर अश्विन के आठ विकेट और शानदार शतक की बदौलत भारत टीम ने जीत हासिल की थी।

भारतीय टीमः (team india) विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज।

नेट बॉलर के तौर पर अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार को टीम में रखा गया है। वहीं स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर केएस भरत और राहुल चाहर टीम के साथ जुड़े है।

यह भी पढ़े…..अहमदाबाद – बरौनी तथा अहमदाबाद – गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेने (Special train) चलाई जायेगी