Parcel 7 1

ओखा-न्यू गुवाहाटी और पोरबंदर-शालीमार के बीच 2 सितम्बर से दो पार्सल स्पेशल ट्रेन चलायी जाएंगी

Parcel 7 1

ओखा-न्यू गुवाहाटी और पोरबंदर-शालीमार के बीच 2 सितम्बर से लेकर 30 दिसम्बर की अवधि मेंदो पार्सल स्पेशल ट्रेनों की 172 ट्रिप चलायी जाएंगी

29 अगस्त अहमदाबाद,कोरोनावायरस महामारी के मद्देनज़र, निर्धारित समय सारिणी के अनुसार, पश्चिम रेलवे कीपार्सलस्पेशल ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला लगातार जारी है, जिनके माध्यम से देश भर में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों, खाद्यान्नों आदि जैसी अधिकांश आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की ज़िम्मेदारी पश्चिम रेलवे द्वारा बखूबी निभाई जा रही है। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे द्वारा 2 सितम्बर से लेकर 30 दिसम्बर, 2020 तक की अवधि मेंओखा– न्यू गुवाहाटी तथा पोरबंदर-शालीमार के बीच 172 सेवाओं वाली दो और पार्सलस्पेशल ट्रेनों के परिचालन किया जाएगा।इन पार्सल स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ओखा –न्यू गुवाहाटीपार्सलस्पेशल ट्रेन (69ट्रिप)
ट्रेन नम्बर 00949ओखा –न्यू गुवाहाटीपार्सल विशेष ट्रेन उपरोक्त अवधि मेंप्रति बुधवार व रविवार को ओखा से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 23.15 बजे न्यू गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नम्बर 00950न्यू गुवाहाटी – ओखापार्सल विशेष ट्रेन प्रति शनिवार व बुधवार न्यू गुवाहाटी से 20.00 बजे रवाना होगी और चौथे दिन 15.30 बजे ओखा पहुंचेगी । यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद,आणंद, छायापुरी, गोधरा,रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दयाल दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, पटना,बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुडी,न्यूबोंगाईगांव और गुवाहाटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

पोरबंदर – शालीमारपार्सलस्पेशल ट्रेन (103ट्रिप)
ट्रेन नं00913पोरबंदर – शालीमारपार्सल विशेष ट्रेन उपरोक्त अवधि मेंप्रति सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को पोरबंदर से सुबह 06.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 06.30 बजे शालीमार पहुंचेगी । इसी तरह, ट्रेन नंबर 00914शालीमार – पोरबंदरपार्सलस्पेशलट्रेन प्रति बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को शालीमार से 20.25 बजे शालीमार से रवाना होगी और तीसरे दिन 20.00 बजे पोरबंदर पहुंचेगी । यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ाजंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुरजंक्शन, पंसकुरा और मेकेड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।