veterinary camps

Veterinary camps: मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन

Veterinary camps: गोवंश आश्रय स्थलों पर किसी प्रकार की कमी न रखी जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी-सीडीओ

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 08 जून:
veterinary camps: मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के तीन विकास खण्ड चोलापुर, चिरईगांव एवं काशी विद्यापीठ के कुल 69 ग्राम सभा में बाढ़ की आशंका को देखते हुए संचालित 113 गोवंश आश्रय स्थल में एवं गंगा किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 02 जून से कैम्प लगाकर 17,632 पशुओं को गला घोंटू टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया है व बीमार पशुओं का चिकित्सा भी किया जा रहा है।

Whatsapp Join Banner Eng

साथ में सेक्स साॅर्टेड सीमेन द्वारा क्षेत्र में (veterinary camps) गायों में गर्भाधान कार्य हेतु लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि निराश्रित एवं बेसहारा पशुओं से छुटकारा पाया जा सके। 04 जून को तक अनवरत रूप से गंगा किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगातार पशु चिकित्सा शिविर चलता रहेगा, साथ ही साथ सांसद आदर्श ग्रामों में भी पशु चिकित्सा कैम्प हेतु पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

अब तक (veterinary camps) शाहंशाहपुर, तिलंगा, बालीपुर, माधोपुर एवं मूढादेव आदि ग्रामों शिविर का आयोजन किया जा चुका है। अतिरिक्त हरा चारा उत्पादन हेतु 3.9 कुन्तल पी0सी0-9 ज्वार चारा बीज जनपद के समस्त पशु चिकित्सालय में उपलब्ध है, जो रू0-39.00 प्रति किलो की दर से पशुपालक किसान भाइयों द्वारा पशु चिकित्सालय से प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़े…..Keshav Jalan: नवनियुक्त चीफ वार्डन केशव जालान ने पदभार ग्रहण किया

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त गोवंश आश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण करने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं वेटनरी फार्मासिस्ट को निर्देशित किया गया है कि (veterinary camps) बीमार गोवंश की तत्काल चिकित्सा करें एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व समस्त सेक्रेटरी को भी निर्देशित किया गया है कि गोवंश आश्रय स्थलों पर किसी प्रकार की कमी न रखी जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।