photo 1544290738 d2e921a1e8ef

विश्व के इन 16 देशों में बिना वीजा (Visa) के ही यात्रा कर सकते हैं भारतीय, पढ़ें पूरी खबर

(Visa)

विश्व के इन 16 देशों में बिना वीजा (Visa) के ही यात्रा कर सकते हैं भारतीय, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, 16 मार्चः कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर पिछले साल पूरा विश्व घरों में बंद हो गया था। सारी उड़ाने ठप हो गई है और यात्रा करने के शौकीन लोगों पर तो मुसीबत का पहाड़ ही टूट पड़ा। दुनियाभर में आवागमन प्रभावित हुआ। अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में यात्रा करनेवाले एक बार फिर से अपने काम पर लौटने लगे हैं। अगर आप यात्रा करने के शौकीन है तो यह न्यूज आपके लिये आवश्यक है।

ADVT Dental Titanium

भारतीय नागरिक बिना वीजा के ही या ऑन अराइवल या ईटीए की सुविधा के साथ 53 देशों की यात्रा कर सकते हैं। पिछले साल केंद्रीय राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में बताया था कि 43 देश वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं। ईरान-म्यांमार समेत 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है या ई-विजा की व्यवस्था है।

Whatsapp Join Banner Eng

जिन देशों की यात्रा के लिए किसी भी भारतीय को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। इनमें से बारबाडोस, भूटान, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, हांगकांग, मालदीव, मॉरीशस, मोंटसेराट, नेपाल, नीयू द्वीप, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनीशिया, वालुआतु, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और सर्बिया।

यह भी पढ़े.. बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार (Share Market), ऑटो और आईटी शेयरों में ज्यादा खरीदारी