Rajkot Station edited scaled e1634048996303

WR SPl Train: पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम-नागरकोइल और राजकोट-कोयम्‍बटूर के बीच विशेष ट्रेनें

WR SPl Train: पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम-नागरकोइल और राजकोट-कोयम्‍बटूर के बीच विशेष ट्रेनें

 अहमदाबाद, 07 अप्रैल: WR SPl Train: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम-नागरकोइल और राजकोट-कोयम्बटूर के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

  मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसारइन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

1. ट्रेन नंबर 06335/06336 गांधीधाम-नागरकोइल साप्‍ताहिक स्पेशल

ADVT Dental Titanium

 ट्रेन नंबर 06335 गांधीधाम-नागरकोइल साप्‍ताहिक स्पेशल प्रत्‍येक शुक्रवार को गांधीधाम से 10.45 बजे प्रस्‍थान करेगी और रविवार (तीसरे दिन) 06.30 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अप्रैल2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरहट्रेन नंबर 06336 नागरकोइल-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 14.45 बजे नागरकोइल से रवाना होगी और गुरुवार को (तीसरे दिन) 12.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 06613/06614 राजकोट-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन नंबर 06613 राजकोट- कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक रविवार को राजकोट से 05.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 अप्रैल2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकारट्रेन नंबर 06614 कोयंबटूर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 00.15 बजे कोयम्बटूर से रवाना होगी और अगले दिन17.50 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अप्रैल2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सुरेंद्रनगर,विरामगाम,अहमदाबाद,नडियाद,आनंद,वडोदरा,अंकलेश्वर,सूरत,वसईरोड,भिवंडीरोड,कल्याणपुणेदौंड,सोलापुर,कलबुर्गीवाडीरायचूर,मन्त्रालयमरोड,अडोनी,गुंटकल,गूटी,अनंतपुर,धर्मवारमहिंदूपुर,कृष्णराजपुरम,बंगारपेटतिरुप्पूरतुर,सलेमइरोड और तिरुप्पूर स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 06613का येलहांका स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगाजबकि ट्रेन संख्या 06614को बोईसर और मणिनगर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। इस ट्रेन में एसी 2 टियरएसी 3 टियरशयनयान और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

ट्रेन नंबर 06335 और 06613 की बुकिंग13अप्रैल2021नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। इन ट्रेनों के ठहरावपरिचालन समयसंरचनाबारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…..अब ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर लाइसेंस (License) नहीं होगा निरस्त, जानिए क्या है नये नियम