अब ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर लाइसेंस (License) नहीं होगा निरस्त, जानिए क्या है नये नियम

(License)

अब ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर लाइसेंस (License) नहीं होगा निरस्त

नई दिल्ली, 07 अप्रैलः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय अब यातायात नियमों में परिवर्तन करने वाला है। इन परिवर्तनों के कारण वाहन चालकों को राहत मिलेगी। अब यातायात नियमों को तोड़ने पर वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त नहीं होंगे। नये ट्राफिक नियमों के अनुसार अब नियमों की खिलाफत पर सिर्फ जुर्माना ही होगा।

ADVT Dental Titanium

अभी तक संसोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यातायात के कुछ नियम तोड़ने पर जुर्माना के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस को 3 महीने के लिए बाउन्ड कर दिया जाता था। मतलब की यदि ट्रैफिक के नियमों को तोड़ा गया है तो ट्रैफिक पुलिस आपका लाइसेंस जब्त कर यातायात कार्यालय में जमा करवा देती थी। 3 महीने बाद आपको लाइसेंस वापस दिया जाता है।

Whatsapp Join Banner Eng

गौरतलब है कि तीन महीने तक लाइसेंस के जब्त होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी ड्राइवर्स को होती थी। जो किसी दूसरे स्टेट में जाकर जाने-अनजाने में ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हैं। इस मामले में पुलिस जुर्माने के साथ ड्राइवर का लाइसेंस उसी राज्य या फिर उसी शहर में इन बाउन्ड कर लेती हैं।

यह भी पढ़ें.. आवश्यक और इमरजेंसी सेवाओं (Emergency Services) के लिए एसओपी बनाने के निर्देश दिएः सत्येंद्र जैन