धनबाद के चार व्यापारियों से मांगी गई 50-50 लाख रंगदारी

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद


धनबाद, 02 दिसंबर: शहर के चार व्यापारियों से सीपीआई माओवादियों के संगठन पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के नाम पर धमकी देकर 50-50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। चारों व्यापारी बैंक मोड़ इलाके के बड़े और जाने माने कारोबारी हैं। चारों कारोबारियों को वाट्सएप मैसेज और मोबाइल फोन पर कॉल कर रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी की कॉल आते ही व्यापारियों ने एसएसपी असीम विक्रम मिंज और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गयारी से इस बाबत शिकायत की है। एसएसपी के अनुसार पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। रंगदारी मांगने वाले जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे।

whatsapp banner 1

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में रंगदारी मांगने के कई मामले राजधानी रांची में सामने आए थे। रांची के व्यवसायियों से भी पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगी गई। रांची के बाद अब धनबाद दूसरा ऐसा जिला है जहां पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। धनबाद में पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने का यह पहला मामला है। धनबाद के कारोबारी विशाल कुमार, विकास कुमार, टिंकू अग्रवाल और गोविंद अग्रवाल को रंगदारी के लिए कॉल की गई है। सभी को अलग अलग समय पर कॉल और मैसेज किये गए। कॉलर ने सभी व्यापारियों से 50-50 लाख पार्टी फंड में जमा करने को कहा है।