65th rail week

65 वें रेल सप्ताह समारोह के दौरान अहमदाबाद मंडल पर महाप्रबंधक पुरस्कार विजेताओं हेतु सम्मान समारोह का आयोजन

65th rail week 2

अहमदाबाद, 24 दिसंबर: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 65 वें रेल सप्ताह के दौरान महाप्रबंधक पुरस्कार विजेताओं के सम्मान पदक एवं शील्ड वितरण हेतु समारोह का आयोजन किया गया। वर्तमान परिदृश्य में वैश्विक महामारी को देखते हुए इसे स्थानीय स्तर पर आयोजित किया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुनील बिश्नोई ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा 65 वें रेल सप्ताह के आयोजन के दौरा महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने 14 रेलकर्मियों को वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत किया ।

Railways banner

इस समारोह में डीआरएम श्री दीपक झा ने मुंबई में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक श्री कंसल से संबंधित विभागों की 11 दक्षता शील्ड भी प्राप्त की । डीआरएम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री झा ने सभी संबंधित विभागों को शील्ड व पुरस्कृत रेल कर्मियों को व्यक्तिगत रूप से पदक व सम्मान पत्र वितरित किए। सम्मान प्राप्त रेलकर्मियों में श्री नितिन कुमार सैनी,यजुष आचार्य, विनोद कुमार, समीर पटेल, दर्शन भट्ट, प्रभु लाल बघेल, राजेश सिंह, पीयूष खंडारे, कांता वी, शक्ति सिंह राजावत, कल्पेन्द्र सोलंकी, धर्मेंद्र कुमार विज, राम नरेश यादव तथा अवनिन्द्र मिश्रा ने अपने-अपने विभागों में प्रशंसनीय सेवाओं के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक झा ने सभी पुरस्कृत रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए मंडल ने इस वर्ष सर्वाधिक 11 दक्षता शील्ड प्राप्त की है जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान है।

65th rail week 3

जिसमें वाणिज्य शील्ड,इंटर डिवीज़नल ट्रेक मेनटेनेस शील्ड, अकाउंट्स शील्ड, एनर्जी एफिशियेन्सी मेकेनिकल शील्ड, ऑपरेटिंग शील्ड, बेस्ट लोडिंग एफर्ट शील्ड , पर्सनल विभाग शील्ड, सेफ्टी शील्ड, एवं महाप्रबंधक दक्षता शील्ड तथा पर्यावरण प्रबन्धन ट्रॉफी सहित कुल 11 दक्षता अवार्ड जीत कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उन्होंने इस स्वर्णिम सफलता का पूरा श्रेय मंडल के कर्मठ व निष्ठावान रेल अधिकारियों व स्टाफ की कड़ी मेहनत व टीम वर्क को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया तथा आशा जताई कि इस उपलब्धि को आगे भी बनाए रखने के लिये पूरे प्रयास किए जाएंगे।       

कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए इस समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अहमदाबाद की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति झा तथा उनकी कार्यकारिणी सदस्याएँ, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री परिमल शिंदे तथा अन्य अधिकारीगण तथा सीमित संख्या में रेलकर्मी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रितेश रंजन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के रेल कर्मियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उपासना भट्ट पटेल ने किया।

यह भी पढ़ें…..

loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *