27 जून तक गांधीधाम-विशाखापटनम (Gandhidham-Visakhapatnam) सुपरफास्ट स्पेशल चलेगी

Gandhidham-Visakhapatnam

27 जून तक गांधीधाम-विशाखापटनम (Gandhidham-Visakhapatnam) सुपरफास्ट स्पेशल विस्तारित

अहमदाबाद, 23 मार्च: रेलप्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांधीधाम -विशाखापटनम के बीच चल रही गांधीधाम -विशाखापटनम सुपरफास्ट स्पेशल को 27 जून 2021 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है।

ट्रेनसं.08502/08501 गांधीधाम-विशाखापटनम-गांधीधाम सुपरफास्‍ट स्पेशल साप्‍ताहिक (26 ट्रिप)

ट्रेन सं. 08502 गांधीधाम-विशाखापटनम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को गांधीधाम से 23:05 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.15 बजे विशाखापटनम पहुँचेगी। यह 04 अप्रैल, 2021 से 27 जून 2021 तक तक चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 08501 विशाखापटनम-गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार को विशाखापटनम से 17.35 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 05:55 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह 01 अप्रैल, 2021 से 24 जून 2021 तक चलेगी।

ADVT Dental Titanium

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली, विरमगाम जं., अहमदाबाद जं., आणंद जं., वडोदरा जं., अंकलेश्‍वर जं., सूरत, नंदुरबार, जलगाँव जं., भुसावल, मलकापुर, अकोला जं., बडनेरा जं., वर्धा जं., चंद्रपुर महाराष्‍ट्र, बल्हारशाह जं., सिरपुर कागजनगर, रामागुंडम, वारंगल, खाम्‍मम, विजयवाड़ा जं., एलुरू, राजमुंद्री, सामलकोट जं. तथा दुव्वाड़ा स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच रहेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng

ट्रेनसं. 08502 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 25 मार्च, 2021 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।उपरोक्त ट्रेन पूरी तरहआरक्षित होंगी।विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपयाwww.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…..केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, अब इस उम्र के लोगों को भी लगेगी इस तारीख से मुफ्त में (Vaccine) वैक्सीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *