Lok Sabha

लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, सत्र में हुआ 114 फीसदी कामकाज

(Lok Sabha)

लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही अऩिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है

नई दिल्ली, 25 मार्चः लोकसभा की कार्यवाही अऩिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन स्थगित होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह में अचानक ही पहुँच गये। कांग्रेस के रवनीत सिंह ने प्रधानमंत्री को लेकर सवाल पूछा था इसके कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री सदन में पहुँच गये। इस दौरान सदन में भारत माता की जय के नारे लगने लगे।

ADVT Dental Titanium

इस बजट सत्र में 18 विधेयक पास किये गये हैं। वहीं विभिन्न मंत्रालयों के 163 रिपोर्ट को स्थाई कमिटी के पास पेश किया गया जिसे पीठासीन अधिकारी बृतहरी महताब ने बजट सत्र में 114 प्रतिशत उत्पादकता के साथ काम करने की जानकारी दी। इस दौरान अध्यक्ष ओम बिरला के जल्दी स्वस्थ होनी की कामना भी की गई।

Whatsapp Join Banner Eng

बजट सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह ने पेट्रोल और डीजल की कीमत का मुद्दा उठाया साथ ही यह भी सवाल किया कि बजट सत्र है लेकिन हम प्रधानमंत्री से कहां मिले। क्या उनसे मिलने के लिये बंगाल की रैली में जाना पड़ेगा। सदन में कई बिल पास हुए लेकिन गरीबों के लिए पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के मुद्दों पर कोई बात नहीं हुई।

यह भी पढ़े.. देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना (Corona), नये 53,476 मामले और 251 मरीजों की मौत