Abu thumbnail

लुढ़का पारा, फिर बढ़ी सर्दी । पर्वतीय वादियों में छाया रहा घना कोहरा ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी,माउंट आबू
माउंट आबू, 18 जनवरी
: हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी ने एक बार फिर से अपने पैर पसार लिए हैं । सोमवार को यहां पर फिर से कोहरा छाने से ठंड का एहसास भी तीज महसूस होता रहा । बीते चार-पांच दिनों में न्यूनतम तापमान के बढ़ने से सर्दी का एहसास कम महसूस किया जा रहा था । रविवार को ही माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में 3 पॉइंट 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी । लेकिन फिर से सोमवार को तापमापी में पारे के लुढ़कने से न्यूनतम तापमान सोमवार को 2 पॉइंट 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ । ओर ठण्ड पुनः तीखी व तेज महसूस हुई ।

Whatsapp Join Banner Eng

मकर सक्रांति के बाद से माना जाता है कि ठंड कम होती है । लेकिन यहां पर एक बार फिर से तापमापी में पारे के लुढ़कने से ठंड का एहसास तेेेज़ व तीखा महसूस हो रहा है । साथ ही घना कोहरा छाने से फंड का एहसास और भी तेज महसूस होता हुआ प्रतीत हो रहा था ।

यह भी पढ़े…..उत्तर में ठंड की दस्तक के बाद अब दक्षिण में बरसात की संभावना